ऊना: स्वां नदी में वैज्ञानिक तरीके से खनन पुनः शुरू करने पर विचार-विमर्श, एडीसी ऊना ने की बैठक
स्वां नदी में वैज्ञानिक व योजनाबद्ध तरीके से खनन गतिविधियां पुनः शुरू करने की संभावनाओं पर बुधवार दोपहर उपायुक्त कार्यालय ऊना में एडीसी महेन्द्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नदी के सर्वेक्षण, पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों, पारदर्शी नीलामी और अवैध खनन रोकने पर चर्चा हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।