पुनासा: ओंकारेश्वर में 'मौतों वाला घाट': 11 महीने में 24 डूबे, तीर्थ नगरी के घाट बन रहे मौत के घाट
Punasa, Khandwa | Nov 30, 2025 तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में स्नान करना आस्था का प्रतीक है, लेकिन यह जानलेवा भी साबित हो रहा है। इस साल अब तक 24 और पिछले चार साल में 62 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं। अधिकांश पीड़ित इंदौर, महाराष्ट्र और गुजरात से हैं, जिन्हें नदी की गहराई का अंदाजा नहीं होता जानकारी रविवार दोपहर 2 बजे की है