सांसद सीपी जोशी ने अपने संसदीय क्षेत्र में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के मुद्दे पर प्रमुख सचिव, कृषि विभाग को क्षेत्र में खाद वितरण की सुचारू व्यवस्था करने के संबंध में पत्र लिखा है। सांसद प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में बताया कि जोशी ने पत्र में कहा कि संसदीय क्षेत्र में किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार खाद नहीं मिलने पर नाराजगी जताई.