झाझा: रजला–नारगंजो मुख्य रेलखंड के पोल संख्या 359/26 अप लाइन के पास मिला युवक का क्षत-विक्षत शव
Jhajha, Jamui | Nov 1, 2025 रजला–नारगंजो मुख्य रेलखंड के पोल संख्या 359/26 अप लाइन के पास शनिवार की दोपहर 1 बजे एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। सूचना पर झाझा थाना के एसआई दीपक कुमार और धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। छानबीन में मृतक की पहचान घोरमारा गांव निवासी गोकुल यादव के पुत्र 25 वर्षीय सुरेंद्र यादव के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह ससुराल