स्वारघाट: नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के बुगवार गांव में रूप लाल की गोशाला भारी बारिश से गिरी
नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव बुंगवार डाकघर सुई सुराहड के रूप लाल की सोमवार रात से लगी बरसात ओर सुबह मंगलवार 7बजे तक रही। जिसके दौरान गौशाला मैं दरारें आ गई ओर गिर गई । जिससे काफी नुकसान हुआ है प्रभावित ने प्रशासन से मौके का जायजा लेकर उन्हें फौरी राहत देने की मांग की है।