कुर्था: मानिकपुर के राजेपुर ग्राम में बैजनाथ साव के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग, लाखों का नुकसान
Kurtha, Arwal | Nov 30, 2025 मानिकपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी बैजनाथ साव की किराना दुकान में शनिवार की रात 10:00 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 22 लाख रुपए का सामान एवं₹300000 नगद जलकर राख हो गया।