किशनगंज: वी-मार्ट के आगे महिला से सोने की ठगी, मामला थाने में दर्ज
किशनगंज जिले के सौदागरपट्टी रोड स्थित वी-मार्ट के आगे शनिवार को सुबह 8बजे जहां शातिर ठगी के द्वारा महिला से सोना लेकर फरार हो गया। महिला गीता देवी ने बताया कि तो युवक साधारण ड्रेस में आकर तंत्र-मंत्र के नाम पर गुमराह किया उसके बाद सोने के समान उतार कर रखना बोला मौके से सुन लेकर फरार हो गया महिला के द्वारा सदर थाना पहुंचकर शातिर ठगी के खिलाफ शिकायत कि दर्ज।