फूलिया कलां: पनोतिया में रक्त सैनिक सेवा संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 76 यूनिट रक्त का संग्रह
रविवार को स्व. गणेश लाल कुमावत की द्वितीय पुण्यतिथि पर संगठन के तत्वावधान में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं और समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 76 यूनिट रक्तदान हुआ। नियमित रक्तदाता कैलाश कुमावत (हलवाई) ने अपने जीवन का 50वां रक्तदान किया।