बागपत: BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत ने टीम के साथ निबाली पहुंचकर महासचिव प्रदीप धामा की पत्नी वर्षा के निधन पर जताया शोक
शनिवार को करीब तीन बजे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने टीम के साथ ग्राम निबाली पहुंचे। उन्होंने भाकियू एनसीआर के महासचिव प्रदीप धाम की पत्नी वर्षा के निधन पर शोक जताया और परिवार से मिलकर सांत्वना दी। इस मौके पर भाकियू के जिलाध्यक्ष चौधरी प्रताप गुर्जर, जिला प्रवक्ता चौधरी हिम्मत सिंह, अश्वनी राजपूत आदि मौजूद रहे।