कुल्लू: विधायक सुरेंद्र शोरी ने राजकीय महाविद्यालय बंजार के भवन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को कार्य करने के दिए निर्देश
Kullu, Kullu | Sep 17, 2025 बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुए राजकीय महाविद्यालय बंजार के भवन का मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज प्रशासन और स्थानीय लोगों से स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि भवन को हुए नुकसान की भरपाई और विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े, इसके लिए संबंधित विभाग को शीघ्र आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है।