सिहोरा: धनगवां बीट भखरी मामला: 40 एकड़ वन भूमि पर कब्जा करने वाले दो हिरासत में, बिना कार्रवाई छोड़े गए
सिहोरा वन क्षेत्र की धनगवां बीट के भखरी गांव में वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर दो लोगों ने कब्जा कर खेती की तैयारी शुरू कर दी थी। वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों को हिरासत में लिया, लेकिन शुक्रवार शाम होते-होते बिना कार्रवाई उन्हें छोड़ दिया गया। इस घटना ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।