प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में खाद संकट गहराया, मथुरा तालाब सरी पिपली के लैंप्स पर ताला, किसानों का फूटा आक्रोश
जिले में यूरिया खाद की भारी कमी से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। समय पर खाद नहीं मिलने और बाजार में बढ़ती कालाबाजारी से परेशान किसानों ने ग्राम पंचायत मधुरा तालाब सरिपिपली स्थित लैंप्स पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया । किसानों का कहना है कि सरकारी दर 270 रुपये प्रति बोरी है, लेकिन बाजार में 500–600 रुपये तक वसूले जा रहे हैं, जिससे खेती करना कठिन हो गया