श्रीडूंगरगढ़: धोलिया की रोही स्थित किसान की ढाणी में लगी आग, दो झोंपड़े जलकर हुए राख, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के धोलिया की रोही स्थित ठुकरियासर मार्ग पर रविवार आधी रात किसान रामस्वरूप नायक की ढाणी में अचानक आग लग गई। करीब एक बजे लगी आग के समय दो झोंपड़ों में सात लोग सो रहे थे। तेज गर्मी से नींद खुलने पर महिलाओं ने शोर मचाया, जिसके बाद सभी सुरक्षित बाहर निकल पाए। ढाणी में बिजली कनेक्शन नहीं था, आशंका है कि दिए की लौ या चूल्हे की चिंगारी से आग लगी