कुशमाहा पंचायत के बैजनाथपुर गांव में पेक्स भवन के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने व अनियमित बरतने का आरोप ग्रामीणों लगाया है स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की जोरिया का बालू व सीमेंट का कम मात्रा लगाया जा रहा है निर्माण स्थल पर निर्माण से संबंधित किसी प्रकार का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जेई संवेदक और विभाग के अधिकारी कोई भी इसका सूद नहीं ले रहे हैं।