दरभंगा जिला के सभी दसों विधानसभा क्षेत्र में 3329 मतदान केंद्र बनाया गया है।दरभंगा जिला में कुल 28 लाख 90 हजार 605 मतदाता है, जिनमें पुरुष मतदाता 15 लाख 23 हजार 142 तथा महिला मतदाता 13 लाख 67 हजार 420 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 43 है। सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए 359 सेक्टर, 62 जोनल पदाधिकारी, 20सुपर जोनल बनाया गया है।