अरनोद: चुपना से शोली हनुमानजी तक निकलेगी राष्ट्रीय एकता पदयात्रा, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा होंगे शामिल
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का आयोजन मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को किया जाएगा। यह पदयात्रा अरनोद तहसील के चुपना से शुरू होकर श्री शोली हनुमानजी मंदिर तक निकाली जाएगी।पदयात्रा का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे चुपना से होगा, जिसमें प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा तथा भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत मौजूद रहेंगे।