अमेठी: अमेठी में दुकान से सामान न खरीदने पर दबंग दुकानदार ने युवक की पिटाई की, युवक घायल, सिर में गंभीर चोट आई
Amethi, Amethi | Dec 2, 2025 दुकान से सामान न खरीदने पर दबंग दुकानदार की पिटाई: युवक घायल, सिर में गंभीर चोट अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के सराय शाह गांव में एक दबंग दुकानदार द्वारा युवक को लाठी-डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। घायल विजय कुमार ने बताया कि सोमवार रात वह अपने बच्चे के लिए दूसरी दुकान से चूरमुरे लेकर लौट रहा था। इसी दौरान पहली दुकान का दुकानदार दुर्गेश कुमार उससे भिड़ गया