सिंगोली: जैन साध्वियों की मंगल बिहार पदयात्रा का बिजौलिया में समापन, उमड़ा भक्तों का सैलाब
नीमच जिले के सिंगोली कस्बे में चतुर्मास के बाद राजस्थान के करीबी तीर्थक्षेत्र बिजौलियां के लिए रवाना हुई तीन दिवसीय पदयात्रा कल शुक्रवार को बड़े ही भक्ति भाव और उत्साह के साथ संपन्न हो गई। तपोदय तीर्थ बिजौलिया पहुंचने के बाद आर्यिका ससंघ ने तीर्थ क्षेत्र के दर्शन किए और अंत में धर्मसभा को संबोधित किया।