राज्योत्सव 2025 के तहत रणजीता स्टेडियम में लगाए गए वन विभाग के स्टॉल में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे। उन्होंने जशक्राफ्ट ब्रांड के तहत बांस और सवई घास से बनाए गए झुमके, माला और अन्य आभूषणों की प्रशंसा की। मंगलवार की दोपहर तीन बजे जशपुर जनसंपर्क से मिली जानकारी के अनुसार वनमंडलाधिकारी शशि कुमार ने मंत्री जायसवाल को बांस से बनी माला पहनाई।