महासमुंद: श्री राम कथा महोत्सव में पधारे कथा व्यास पूज्य नारायण महाराज, श्री राधा कृष्ण मंदिर बरतिया भांठा में किए दर्शन-पूजन
बसना। भंवरपुर में चल रहे श्रीराम कथा महोत्सव के अंतर्गत कथा व्यास पूज्य नारायण महाराज जी श्री राधे निकुंज, जंज गिरी भिलाई रविवार को बरतिया भांठा पहुंचे। उन्होंने यहां के प्रमुख आस्था केंद्र श्रीराधा कृष्ण मंदिर, बरतिया भांठा में पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया। मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर भक्तों और स्थानीय नागरिकों ने महाराज जी का पारंपरिक तरीके से स्वागत