नाला: खनन निरीक्षक ने तिलाबनी के पास बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखवाए
Nala, Jamtara | Nov 25, 2025 नाला- आसनसोल मुख्य मार्ग पर तिलाबनी के समीप खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को अवैध रूप से बालू ढो रहे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया। कार्रवाई अपराह्न 1 बजे से 2 बजे तक चली। जप्त किए गए दोनों ट्रैक्टर बिना नंबर के बताए जा रहे हैं। छापामारी दल में जिले के अलावे नाला थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बल भद्र टुडू सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे|