मनासा: रूपपुरा गांव में दर्दनाक हादसा, सांप के काटने से 5 वर्षीय मासूम बालिका की मौत
Manasa, Neemuch | Nov 11, 2025 सोमवार शाम रूपपुरा गांव में उस वक्त मातम छा गया जब घर में खेल रही 5 वर्षीय मासूम बच्ची को जहरीले सांप ने डस लिया.बालिका खुशी पिता परसराम बंजारा निवासी रूपपुरा को जब परिजनों शासकीय अस्पताल मनासा लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों मृत उसे घोषित किया .देर रात बालिका के शव को शवगृह में रखवाया वही मंगलवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द किया ।