सीमलवाड़ा: बांसिया में चैंपियन ट्रॉफी सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, एनएस जनाली गुजरात ने नारसोली गुजरात को हराकर ट्रॉफी जीती
चैंपियन ट्रॉफी सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता का बांसिया में गुरुवार शाम को समापन हुआ। बांसिया मंडेरी टांडा गोविंद गुरु क्लब की ओर से चौंवडिया खेल मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को सेमीफाइनल ओर फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में एनएस जनाली गुजरात ने नारसोली गुजरात को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को 20 हजार,उप विजेता को 10 हजार रुपए दिए