भिंड नगर: भिंड: साइबर ठग ने उमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत को ठगने की कोशिश की, जागरूकता के लिए बनाया वीडियो
भिंड उमरी थाना प्रभारी एवं साइबर एक्सपर्ट से प्रताप सिंह राजावत को आज एक साइबर ठग ठगने की कोशिश की और साइबर ठग से लंबी बातचीत करते रहे ताकि आम नागरिक ऐसे ठगों से सावधान रहे इसलिए उन्होने उस ठग की बातचीत का वीडियो भी दूसरे फोन से रिकॉर्ड कर लिया जब उन्होंने साइबर ठग की लोकेशन निकाली तो जामदार के विद्यानगर की थी जो की अपने आप को मुंबई से बात करने की बोल रहा था