डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले के मोतली मोड़ ब्रिज पर देर शाम एक ट्रक ने बाइक सवार तीन किशोरों को टक्कर मारी
डूंगरपुर जिले के मोतली मोड़ ब्रिज पर देर शाम एक ट्रक ने बाइक सवार तीन किशोरों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों के पैर टूट गए।जानकारी के अनुसार, तीनों किशोर आमझरा गांव में अपनी बहन के घर गए हुए थे। देर शाम वे बाइक से अपने गांव देवल बोला फला लौट रहे थे।