अटेली: अटेली के गांव सैदपुर की 15 वर्षीय कुमारी साक्षी ने सिल्वर मेडल जीतकर गांव व जिले का नाम रोशन किया
27 वें हरियाणा ओलंपिक स्टेट कराटे गेम्स में अंडर 50 किलोग्राम ओपन वर्ग में अटेली क्षेत्र के गांव सैदपुर की 15 वर्षीय कुमारी साक्षी ने सिल्वर मेडल जीतकर अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया। आज सोमवार 2:00 बजे मेडल जीतकर अपने गांव पहुंची साक्षी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।