मुरादाबाद: मुंडापांडे थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कैंटर ने एक बच्चे को उतारा मौत के घाट, एसपी सिटी ने कार्रवाई की जानकारी दी
मुंडापांडे थाना क्षेत्र में तेज रफ़्तार कैंटर ने एक 4 वर्षीय मासूम बच्चे को अपने टायर के नीचे कुचल कर मौत के घाट उतार दिया इसके बाद परिजनों ने हंगामा काटा तो पुलिस मौके पर पहुंची और सबको लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी के द्वारा बताया गया कि परिजनों से अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।