बुरहानपुर: वैक्सीन सप्लाई करने वाले एवीडी कर्मचारियों को डेढ़ साल से नहीं मिला मानदेय, जनसुनवाई में की शिकायत
बुरहानपुर के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एवीडी वैक्सीन सप्लाय कर्मचारियों को पिछले डेढ़ साल से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ। खकनार बीएमओ, सीएमएचओ से लेकर अफसरों से शिकायत करने के बाद भी मानदेय नहीं मिलने पर मंगलवार दोपहर 12 बजे एवीडी कर्मचारियों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत की। कर्मचारियों ने कहा कि 30 किमी तक वैक्सीन सप्लाय करने पर 125 रुपए है।