पखांजूर: रेंगावाही धान उपार्जन उपकेंद्र अब नहीं होगा बंद, जल्द बनेगा स्थायी केंद्र
बांदे लैंप्स अंतर्गत आने वाले रेंगावाही धान उपार्जन उपकेंद्र को लेकर ग्रामीणों की नाराज़गी अब दूर होती दिख रही है। दरअसल, छोटेबुठिया से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित यह उपकेंद्र पिछले 12–13 वर्षों से नियमित रूप से संचालित हो रहा है,लेकिन इस वर्ष केंद्र बंद करने की सूचना सामने आने के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर, विधायक और सांसद तक शिकायत दर्ज कराई थी