बड़हरा: फुहा गांव की महिला ने जनप्रतिनिधि से खुलकर बताई समस्या, कहा- हम सबका कोई सुनने वाला नहीं, केवल वोट के लिए आते हैं
बबुरा थाना क्षेत्र के फुहा गांव के जेठानिया देवी ने प्रचार करने पहुंचे नेता से बताई अपनी समस्या बोला कि लोग आते हैं और वोट मांग कर चले जाते हैं लेकिन लोगों से बात करने में होती है परेशानी हम लोगों का दुख दर्द सुनाने वाला कोई नहीं है