बिलारी: भोजपुर क्षेत्र के SIR से तंग टीचर BLO ने जान दी, सुसाइड नोट में लिखा: बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने दी जानकारी
SIR से तंग टीचर BLO ने जान दीः सुसाइड नोट में लिखा- टारगेट पूरा नहीं कर पा रहा हूं, बहुत टेंशन में हूं मुरादाबाद में एक टीचर BLO ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। टीचर का नाम सर्वेश सिंह है। सुसाइड से पहले उसने दो पेज का बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम सुसाइड नोट लिखा। सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा हम मृतक परिवार के साथ हैं।