झंझारपुर: झंझारपुर में देवोत्थान एकादशी पर्व विधि-विधान से मनाया गया, आंगन में अष्टदल अरिपन देखने लायक था
पर्व-त्योहारों की अप्रतिम, अलौकिक व अनुपम परंपरा ही मिथिला की पहचान रही है। कुछ पर्व का जुड़ाव जहां आध्यात्म से है वहीं कुछ का सांस्कृतिक विरासत से। इसी कड़ी में देवोत्थान एकादशी पर्व का अपना अलग महत्व है।