ग्वालपाड़ा: झलारी गांव में बाइक से गिरकर युवक हुआ घायल, हायर सेंटर रेफर
ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के झलारी गांव के पास मंगलवार की दोपहर समय करीब एक बजे एक बाइक सवार अनोयन्त्रित होकर रोड पर गिर गया जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के संबन्ध में बताया कि जख्मी व्यक्ति उदा किशुनगंज से घर को लौट रहे थे । इसी दौरान जैसे ही वह झलारी गांव के पास पहुंचे अचानक सामने से एक आवारा कुत्ता सड़क पर दौर पड़ा । कुत्ते को बचाने के चक्कर मे बा