गांगड़तलाई: गांगड़तलाई क्षेत्र में देव दीपावली धूमधाम से मनाई गई
गांगड़तलाई क्षेत्रभर में मंगलवार को देव दीपावली का पर्व बड़ी श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु अपने घरों और मंदिरों की साफ-सफाई में जुटे रहे। शाम को ग्रामीणों ने परंपरा के अनुसार पितृ सिरा बावसी पर पहुंचकर दीप प्रज्वलित किए और पूजा-अर्चना की।