माडा: रजमिलान जनपद सदस्य हर्षित सिंह ने घायलों की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की
जनपद सदस्य हर्षित सिंह उर्फ रिशु (भैया) ने सड़क हादसे में घायल युवक और बच्चे की जान बचाकर मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है। उनके इस तत्पर और संवेदनशील कदम की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है। मामला माड़ा थाना क्षेत्र के रजमिलान आकांक्षा पेट्रोल पंप के पास का है, जहाँ आज एक ऑटो ने अचानक सामने जा रही बाइक को टक्कर मार दी।