डेरापुर: स्कूल न जाने के डर से घर से निकले दो नाबालिग छात्र झींझक स्टेशन पर सकुशल बरामद, दिल्ली जाने की फिराक में थे
डेरापुर थाना क्षेत्र के एकघरा गांव से लापता हुए दो नाबालिग छात्रों को पुलिस ने झींझक रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।दोनों छात्र स्कूल न जाने के डर से घर से भागकर दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे।जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे ब्रज किशोर पुत्र खुशी लाल और राम पुत्र नरेंद्र नोनारी विद्यालय जाने के लिए घर से निकले थे।