भिनगा: कोयलहवा के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार विवाहिता की मौत, चालक घायल, ट्रक कब्जे में, चालक फरार, पुलिस कार्रवाई जारी
सिरसिया क्षेत्र के कोयलहवा के पास बीती रात्रि एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार विवाहिता की मौत हो गई, चालक घायल हुआ है। बताया जा रहा की विवाहिता का 3 दिन पहले गवन गया था, चाचा उसे ससुराल से मायके ला रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गए पुलिस ने ट्रक कब्जे में लिया है, जबकि ट्रक का चालक फरार है। हादसा शुक्रवार रात्रि हुआ जानकारी आज हुई।