बलरामपुर जिले की किसानों की मांग को अब ग्रहण लग गया है। यहां के ग्राम बड़कीमहरी के दहेजवार से धान मंडी तक बनने वाली कच्ची सड़क को स्थानीय प्रशासन ने रोक दिया है। साथ ही कार्य में लगे ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त कर लिए हैं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि, गैर रॉयल्टी के मुरम की अवैध खुदाई कर सड़क बनाई जा रही थी।