मेड़ता: मेड़ता के लांबा जाटान में समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर खरीद शुरू हुई
Merta, Nagaur | Dec 2, 2025 मेड़ता क्षेत्र के लांबा जाटान गांव मॆं मंगलवार को समर्थन मुल्य खरीद केंद्र शुरू हो गया है और किसान समर्थन मुल्य पर फसल बेचने पहुंचे हैं। विधायक लक्ष्मण कलरु ने मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इससे जुड़ी तस्वीरें साझा की है।