सोनुआ: सोनुआ में 9 नवंबर को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 138वां जन्मोत्सव आयोजित
श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 138 वाँ जन्मोत्सव 9 नवम्बर रविवार को सोनुआ के निश्चिंतपुर मैदान में आयोजित होगा. कार्यक्रम में सुबह के समय वेद मांगलिक एवं शहनाई वादन, उषा कीर्त्तन, समवेत प्रातः कालीन प्रार्थना और धर्मग्रन्थ पाठ, संगीतांजली आदि आयोजित होगा. इसके बाद ठाकुरजी के अनुयायियों द्वारा कार्यक्रम स्थल से बाजार तक शोभा यात्रा निकाला जाएगा