नटेरन: नरवाई प्रबंधन अभियान का असर: नटेरन के किसान यशपाल रघुवंशी ने सुपर सीडर से की बुवाई
विदिशा जिले में कलेक्टर अंशुल गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे नरवाई प्रबंधन अभियान का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। विकासखंड नटेरन के उपसरपंच और प्रगतिशील कृषक यशपाल रघुवंशी ने इस वर्ष भी अपने खेत में सुपर सीडर मशीन के माध्यम से गेहूं की बुवाई कर आधुनिक कृषि पद्धति अपनाने का संदेश दिया है। पिछले वर्ष के सफल प्रयोग और कृषि विभाग के जागरूकता अभियानों से प्रेरित होकर,