इकौना: भाकियू संग पीड़ित परिवार ने इकौना में अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर निकाला शांति मार्च, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सीएचसी इकौना में सड़क दुर्घटना के घायलों के इलाज में लापरवाही टांके के लिए धागा मंगाने का आरोप है,पीड़ित परिवार ने भाकियू संग इकौना मे शांति मार्च निकाला इकौना एसडीएम को अधीक्षक पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौपा। कार्रवाई न होने पर 1 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग का शव यात्रा और पुतला दहन की बात कही है। शांति मार्च बुधवार निकाला भाकियू ने जानकारी आज दी है।