हरदा: शराब के अवैध विक्रय के खिलाफ कुल 6 मामले दर्ज
Harda, Harda | Sep 17, 2025 आज 17 सितंबर शाम 6 बजे जिला आबकारी अधिकारी भोजने ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने हरदा क्षेत्र के खेड़ीपुरा व ग्राम नगावा तथा खिरकिया दबिश देकर कुल 23 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 600 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 6 प्रकरण दर्ज किये।