नाला: कुपोषण से निपटने के लिए सेविकाओं हेतु समर-सी मैम प्रशिक्षण का आयोजन
Nala, Jamtara | Nov 25, 2025 नाला प्रखंड सभागार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ग्लोरिया एक्का के निर्देश पर सेविकाओं के लिए एक दिवसीय समर–सी–मैम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार अपराह्न 4 बजे तक संचालित रहा| प्रशिक्षण में फील्ड मैनेजर तारीक अनवर ने सभी सेविकाओं को समर–सी–मैम तथा पोषण ट्रैकर ऐप के उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी|