डूंगरपुर जिले की रामसागड़ा पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत चाकूबाजी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी के अनुसार, 15 नवंबर को धमलात फला निवासी मोहनलाल रामा ने रिपोर्ट दी कि 14 नवंबर की रात पगारा निवासी कमलेश ननोमा अपने साथियों के साथ आया और पुरानी रंजिश के चलते मोहनलाल पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।