खड़गपुर: पोल के सहारे नहर पार करते समय नहर में गिरने से ढाई साल की बच्ची गंभीर घायल, इलाज के दौरान मौत
हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र स्थित बंगाली टोला में शनिवार 10 am को दुखद घटना घटी जिसमें पोल के सहारे नहर पार करने के दौरान नहर में गिरकर घायल हुई छोटू सिंह की ढाई वर्षीय पुत्री सोनू कुमारी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल मुंगेर में मौत हो गयी जिसे परिजनों में कोहराम मच गया ।मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने दादा विमल सिंह के गोद में बैठकर नहर पार कर रही थी तभी असं