अम्बाला: अंबाला में नारकोटिक्स विभाग का फार्मा ऑफिस पर छापा, ट्रिडेंट ड्रग कंपनी सील, प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई का मामला
Ambala, Ambala | Dec 1, 2025 अंबाला छावनी की डिफेंस कॉलोनी में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब नारकोटिक्स कंट्रोल विभाग की टीम ने अचानक एक फार्मा ऑफिस पर रेड की। विभाग को सूचना मिली थी कि इलाके में संचालित एक कंपनी द्वारा प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया और मौके से कई तरह की दवाइयों के सैंपल कब्जे में लिए।