कानपुर: ATS ने डॉक्टर आरिफ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, NIA-ATS की टीम डॉ. परवेज़ के साथ दिल्ली रवाना
#gbntoday
कानपुर से बड़ी कार्रवाई। ATS ने कार्डियोलॉजी से डॉक्टर आरिफ को हिरासत में लिया। आरिफ, जो जंबू कश्मीर के अनंत नाग का रहने वाला है और NEET SS 2024 बैच का छात्र है, शाहीन के साथ लंबे समय से संपर्क में होने की शुरुआती जांच में जानकारी मिली। डॉ. परवेज़ से मिली जानकारी के आधार पर ATS ने कानपुर से उसे पकड़ लिया। NIA और ATS की संयुक्त टीम देर रात डॉ. परवेज़ के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गई। #gbntoday #KanpurNews #ATSAction #NIA #BreakingNews #DoctorInvestigation #CrimeUpdate #DelhiTransfer #LawEnforcement #InvestigationNews #कानपुरब्रेकिंग