फलका: फलका के नाकी नवटोलिया गांव में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत
Falka, Katihar | Nov 30, 2025 फलका के नाकी नवटोलिया गांव में हाई वोल्टेज वायर के चपेट में आने से एक पच्चीस वर्षीय युवक की मौत हो गयी।मृतक युवक की पहचान मिथुन कुमार चौधरी उम्र-25 वर्ष के रूप में हुई है।ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुखिया बिनोद मिर्धा को दिया।मुखिया ने घटना की सूचना अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सुमन को दिया।सूचना पाकर अपर थानाध्यक्ष मौके पर घटना की जानकारी ली