देवसर: जोगियानी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बिना बिजली के चल रहा स्मार्ट क्लास, छात्रों ने की शिकायत
देवसर विधानसभा में जनशिक्षा केन्द्र मकरोहर के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगियानी में स्मार्ट क्लास तकनीक उपलब्ध होने के बावजूद बिजली कनेक्शन नहीं होने से छात्र इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्रों ने बताया कि स्मार्ट क्लास सामग्री विद्यालय में उपलब्ध है, लेकिन बिजली न होने के कारण कक्षाएं संचालित नहीं हो रहीं।